प्रेशर कुकर से बना खाना क्यों नहीं खाना चाहिए-Why you should not eat food made from pressure cooker
वागभट्ट ऋषी १२५ साल तक जीवित रहे और अपनी इच्छा से अपने शरीर को छोड़ा उन्होंने भोजन पर एक गजब की बात कही के भोजन को बनाते समय अगर पवन का स्पर्श और सूर्य का प्रकाश नहीं मिलता तो वह भोजन कभी नहीं करना क्योंकि ए भोजन नहीं विश है अगर आज के हिसाब से देखें तो हमें प्रेशर कुकर की छवि स्पष्ट रूप से दिखाई देती है जिसमें हवा का स्पर्श और सूर्य का प्रकाश दोनों ही नहीं जा पाता है
इस बात का पता लगाने के लिए के प्रेशर कुकर हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है तो सीडीआरआई सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टिट्यूट के 2 वैज्ञानिक कौन है इस पर शोध किया और परिणाम उन्होंने बताया कि यह जो प्रेशर कुकर है ज्यादा से ज्यादा या 99 एलुमिनियम के बने हैं फिर उन्होंने कहा कि भोजन रखने और बनाने का सबसे खराब मेटल अगर कोई है तो वह प्रेशर कुकर है
18 साल का रिसर्च यह कहता है कि इस एल्युमिनियम के प्रेशर कुकर का खाना बार-बार आप खाते जाओ तो गारंटी है कि आपको डायबिटीस. अस्थमा. टी.वी. अर्थराइटिस. ब्रोकाइटिस. होने की संभावना है वैज्ञानिकों ने बताया कि 48 बीमारियों को हम डिटेक्ट कर चुके हैं लो प्रेशर कुकर के खाने से ही होती है
You must be logged in to post a comment.