मेकअप करते समय ध्यान रखने वाली बाते – 5 Best Steps for Makeup

मेकअप करना किसको अच्छा नहीं लगता। मेकअप करते समय हम कुछ बातो पर ध्यान नहीं देते जिससे हमारा मेकअप सही नहीं लगता।चलिए हम आपको  5 Best Steps for Makeup के बारे में बताने जा रहे हैं। तो बने रहिये इस पोस्ट के अंत तक.

मेकअप करते समय ध्यान रखने वाली बाते

 मेकअप करते समय ध्यान रखने वाली बाते - 5 Best Steps for Makeup
5 Best Steps for Makeup

5 Best Steps for Makeup

Step-1  प्राइमर(Primer)

मेकअप करते समय ध्यान रखने वाली बाते - 5 Best Steps for Makeup
5 Best Steps for Makeup

सबसे जरूरी स्टेप है प्राइमर। बहुत से लोग इस स्टेप को भी नहीं लगाते हैं। वह जानते ही नहीं कि प्राइमर क्या है। प्राइमर एक सिलिकॉन का बेस होता है । प्राइमर चेहरे के पोर्स को कवर करने का काम करता है। यह एक जरूरी स्टेप है क्योंकि अगर हमारे चेहरे के  ओपन पोर्स रहेंगे तो उसके अंदर फाउंडेशन चला जाएगा जो कि बहुत ज्यादा गंदा लगता है। आपकी फाइन लाइंस है तो उसमें भी फेल जाता है और मेकअप में क्रैक्स नजर आते हैं। प्राइमर  sure करता है कि आपके चेहरे के पोर्स और फाइन लाइंस नजर ना आए। यहां आपकी स्किन को  स्मूथ बनाता है। यह स्किन को मॉडिफाई करता है। प्राइमर आपके चेहरे का ग्लो भी बढ़ाता है। मार्केट में बहुत से प्राइमर है। आप अपने स्किन को सूट हो ऐसे प्राइमर चुने।

Step-2  फाउंडेशन(Foundation)

मेकअप करते समय ध्यान रखने वाली बाते - 5 Best Steps for Makeup
5 Best Steps for Makeup

एक फाउंडेशन बहुत जरूरी है और जरूरी यह है कि वह सही Shade का हो। आप बहुत से लोग जो गलती करते है वह ये है कि अपने हाथ पर फाउंडेशन लेके देखते है और जो कि गलत है। आपको हमेशा अपनी जॉलाइन पर देखना चाहिए। जब भी आप फाउंडेशन लो अगर वह आपकी जो लाइन पर बिल्कुल मैच हो रहा है तो वो बिल्कुल सही है।अब दूसरे जरूरी चीज आती है अपने स्किन के अकॉर्डिंग फाउंडेशन लेना अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको मैट फाऊंडेशन लेना चाहिए ताकि वह एक्सेस ऑयल को अब्सोर्व कर ले । आपकी स्किन ड्राई है तो आपको क्रीमी फाउंडेशन लेना चाहिए ताकि वह आपकी स्किन को हाइड्रेट भी करे और ग्लो भी करे। अगर आपकी स्किन ड्राई है और आपने Matte फाउंडेशन ले लिया तो क्रैक आना शुरू हो जाएगा ।

Step 3- कॉम्पैक पाउडर(Compact Powder)

मेकअप करते समय ध्यान रखने वाली बाते - 5 Step for Makeup Guide
5 Step for Makeup Guide

बहुत जरूरी होता है कॉम्पैक पाउडर बहुत से रीजन है उसके पीछे। सबसे पहली चीज जब आप फाउंडेशन लगाते हो हल्की सी ऑयली सी लुक आ रही होती है। एक कंपैक्ट पाउडर का काम होता है कि आपके चेहरे को ऑयल फ्री लुक दे। दूसरी चीज जो कमी आपके फाउंडेशन की ब्लैडिंग में रह गई है, एक कंपैक्ट पाउडर का काम होता है उससे प्रॉपर्ली सेट करें। आपकी स्किन ड्राई हो या ऑइली आपको कंपैक्ट पाउडर लगाना चाहिए।

Step 4-आई लाइनर(Eyeliner)

 मेकअप करते समय ध्यान रखने वाली बाते - 5 Best Steps for Makeup
5 Best Steps for Makeup

आई लाइनर आपके लुक को इस्टेंटली चेंज करने का दम रखती है। वैसे ही आजकल आईलाइनर में इतनी ज्यादा वैराइटीज आ गई है ब्लैक तो बढ़िया लगता ही है और सुंदर लगता है पर दूसरे कलर जैसे ब्लू, रेड,येलो, ग्रीन यह भी बहुत सुंदर लगते है। आपको जो पसंद आए जो ट्रेंडिंग हो उसको लगाएं। आपका मेकअप बहुत सुंदर लगता है जब आपने बढ़िया सा आईलाइनर लगाया हो ।अगर आपकी आंखें ही बहुत सुंदर लगेगी, तो आपके चेहरे का ग्लो और भी बढ़ जायेगा। क्योंकि बिना बोले ही हमारी आंखें बहुत कुछ कह देती हैं।

Step 5-लिपस्टिक(Lipstick)

 मेकअप करते समय ध्यान रखने वाली बाते - 5 Best Steps for Makeup
5 Best Steps for Makeup

आजकल एक न्यूड लिपस्टिक और लिप ग्लोस ज्यादा चल रहा है। यह बहुत जरूरी स्टेप है। अगर आपने पूरा मेकअप कर लिया हो लिपस्टिक ना लगाया हो तो यह मेकअप को ग्लोइंग लुक नहीं देता है। अपने कॉम्प्लेक्शन के अकॉर्डिंग बढ़िया सी लिपस्टिक लगाओ।

अगर आप लिपस्टिक नहीं पसंद करते हो तो अच्छा सा लिप ग्लॉस ले लो या लिप बाम ले लो। आजकल लिप बाम बहुत सी कलरफुल वैरिटी में आता है जो आपके लुक को इंस्टेंटली ही ग्लो देने का काम करता है ।

यह एक डेली (Daily) और बेसिक मेकअप लुक(Basic makeup look) है यह कंप्लीट मेकअप लुक नहीं है। अगर आपको हैवी और शादियों के लिए मेकअप चाह रहे हो तोहमे comment box में जरूर बताये। इसमें सिर्फ बेसिक मेकअप स्टेप्स को कवर किया है। जो आप डेली रूटीन में फॉलो कर सकते हैं।

 

 

Read more:-

 बेसिक मेकअप के लिए 7 स्टेप – 7 Steps for Basic Makeup

मेकअप करते समय ध्यान रखने वाली बाते - 5 Best Steps for Makeup
7 Steps for Basic Makeup

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top