कैसे चुने ड्रैस के लिए सही फैब्रिक – How to Choose Fabric for Dress

अगर आपको भी अपनी पसंद के कपड़े सिलवाने का शौक है तो यह जरूरी है कि आपको अलग अलग फेब्रिक की जानकारी हो की कौन से फेब्रिक से कौन सा ड्रेस अच्छा लगेगा। यदि आप इसमें कंफ्यूज होते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको अलग अलग तरह के फेब्रिक के बारे में जानकरी देते है जिससे आप अपने ड्रेस के लिए अच्छा और सही फेब्रिक चुन सकते है।

How to Choose Fabric for Dress

कोई भी कपड़ा खरीदते समय मौसम, मौके और अपने साइज का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, ताकि सटीक कट और फिटिंग की ड्रेस बनवाई जा सके। वैसे बुटीक से सिलवाए गये कपड़ों में आपका पर्सनल टच झलकने की गुंजाइश ज्यादा रहती है और अपनी पसंद के हिसाब से डिजाइन में भी आप फेर-बदल करवा सकती हैं। अगर आपको भी कपड़े सिलवाकर पहनने का शौक है तो यह जरूरी है कि आपको तरह-तरह के फैब्रिक की जानकारी हो। चलिए चलिए जानते है कुछ फेब्रिक के बारे में जो ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है।

कैसे चुने ड्रैस के लिए सही फैब्रिक

क्रिस्प कॉटन – Cotton

कैसे चुने ड्रैस के लिए सही फैब्रिक - How to Choose Fabric for Dress
How to Choose Fabric for Dress

जब बात हर दिन पहने जाने वाले कपड़ों की आती है तो सूती से बढ़िया फैब्रिक कोई हो ही नहीं सकता। भारत में गर्मी का मौसम थोड़ा ज्यादा लंबा होता है, जबकि सर्दियों का मौसम कम और थोड़ा छोटा होता है। इसलिए सूती कपड़े हमारे देश में ज्यादा पसंद किये जाते हैं, क्योंकि ये मुलायम होने के साथ-साथ त्वचा के लिए भी सही होते है। आजकल ट्रेंड में भी कॉटन के कुर्ते और प्लाज़ो पेंट का फैशन चल रहा है जो आरामदायक होने के साथ-साथ बहुत क्लासी लुक भी देते हैं।

जॉर्जेट- Georgette

कैसे चुने ड्रैस के लिए सही फैब्रिक - How to Choose Fabric for Dress
How to Choose Fabric for Dress

अपने मुलायम टेक्सचर की वजह से जॉर्जेट का इस्तेमाल अकसर पार्टी वियर या डिजाइनर वियर के लिए किया जाता है। देखने में बेहद नाजुक जॉर्जेट भारी कसीदाकारी का भार अच्छी तरह से सहन कर लेता है, इसलिए यह भारी साड़ियों में विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा जॉर्जेट के कुरते और लंबे जैकेट्स भी काफी पसंद किए जाते हैं। भारी शरीर वाली महिलाओं पर यह फैब्रिक विशेष रूप से सूट करता है, क्योंकि यह उन्हें स्लिम दिखाने में मदद करता है। इस फेब्रिक से कुरते बनवाते समय लाइनिंग लगवाना ना भूलें, क्यों फैब्रिक थोड़ा झीना होता है और लाइनिंग से इस फैब्रिक को मजबूती भी मिलती है।

स्टाइलिश शिफॉन – Chiffon

कैसे चुने ड्रैस के लिए सही फैब्रिक - How to Choose Fabric for Dress
How to Choose Fabric for Dress

कुछ-कुछ जॉर्जेट से मिलता-जुलता शिफॉन बेहद नर्म और लहराता हुआ लुक देता है। शिफॉन के दुपट्टे, सूट और साड़ियां हर भारतीय महिला के वॉर्डरोब का अभिन्न हिस्सा होते हैं। कसीदाकारी और एप्लिक वर्क के लिए यह फैब्रिक शानदार बेस का काम करता है। हालांकि प्योर शिफॉन थोड़ा महंगा आता है, पर सिंथेटिक शिफॉन सस्ता होता है और किसी भी रंग में आसानी से डाय भी किया जा सकता है। आप इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरह की वेस्टर्न और इंडियन ड्रेस बनाने में कर सकती हैं।

क्रेप फेब्रिक – Crepe

कैसे चुने ड्रैस के लिए सही फैब्रिक - How to Choose Fabric for Dress
How to Choose Fabric for Dress

यह एक ऐसा फैब्रिक है, जो मुख्यत: फॉर्मल वियर ड्रेसेज के लिए पसंद किया जाता है। इस पर आसानी से सिलवटें नहीं पड़तीं और पहनने तथा देखने में यह बहुत हल्का लगता है। क्रेप पहनने से वजन कम दिखता है, इसलिए पार्टी वियर कपड़ों और फॉर्मल ड्रेसेज में यह विशेष रूप से पसंद किया जाता है। वैसे शुरुआत में क्रेप सिर्फ सिल्क से बनाया जाता था अब इस फैब्रिक को साटन, रेयान और काटन से भी तैयार किया जाने लगा है। यह आसानी से मुड़ता नहीं है, इसलिए इस पर हर बार आयरन करने की जरूरत भी नहीं होती। यही वजह है कि डेली वियर के रूप में भी यह फैब्रिक लोकप्रिय हो गया है।

सिल्क फेब्रिक – Silk

कैसे चुने ड्रैस के लिए सही फैब्रिक - How to Choose Fabric for Dress
How to Choose Fabric for Dress

सिल्क एक ऐसा फैब्रिक है, जो कॉटन के बाद भारतीय महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वैसे भी भारतीय सिल्क बहुत शानदार और पारंपरिक एहसास देता है और दुनियाभर में पसंद किया जाता है। शादी-ब्याह जैसे खास और बड़े अवसरों पर तो सिल्क की साड़ी के बिना बात ही नहीं बनती। बनारसी तथा मैसूर सिल्क साड़ियां तो महिलाओं को विशेष रूप से पसंद आती हैं। साड़ी और लहंगों के लिए जहां बनारसी सिल्क या प्योर सिल्क ज्यादा पसंद किया जाता है, वहीं कुरते या सूट आदि के लिए टसर या कोसा सिल्क की मांग ज्यादा रहती है।

 

 

Read more:-

गरमी में इन तरीकों से रखें अपने लिप्स का ख्याल – How to Take Care of Lips in Summer

कैसे चुने ड्रैस के लिए सही फैब्रिक - How to Choose Fabric for Dress
How to Take Care of Lips in Summer

 

Scroll to Top