अक्षय कुमार अपने स्टेज शो ‘एंटरेटनर्स’ के लिए विदेश जा चुके हैं। इस शो के बाद मई के महीने तक अब वह विदेश में ही रहने वाले हैं और जानकारी के मुताबिक इस दौरान वह एक के बाद एक तीन फिल्मों ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘खेल खेल में’ और ‘स्काई फोर्स’ की शूटिंग करने वाले हैं। अक्षय की मुंबई वापसी उनके शेड्यूल के हिसाब से अब तभी होगी जब महाराष्ट्र में मानसून झूमकर बरसेगा और मौसम का पारा नीचे आ जाएगा।
Akshay Kumar’s 3 new movie shoots in Europe
फिल्म ‘सेल्फी’ की रिलीज से ठीक पहले अक्षय कुमार की जो भी फिल्में घोषित हुई हैं, उन सबकी शूटिंग शुरू होने में अभी लंबा समय लगने वाला है। फिल्म ‘हेराफेरी 4’ का अनाउंसमेंट वीडियो शूट करके और ‘आवारा पागल दीवाना 2’ और ‘वेलकम 3’ की सुरसुरी छोड़कर अक्षय कुमार अपने स्टेज शो ‘एंटरेटनर्स’ के लिए विदेश जा चुके हैं। इस शो के बाद मई के महीने तक अब वह विदेश में ही रहने वाले हैं और जानकारी के मुताबिक इस दौरान वह एक के बाद एक तीन फिल्मों ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘खेल खेल में’ और ‘स्काई फोर्स’ की शूटिंग करने वाले हैं। अक्षय की मुंबई वापसी उनके शेड्यूल के हिसाब से अब तभी होगी जब महाराष्ट्र में मानसून झूमकर बरसेगा और मौसम का पारा नीचे आ जाएगा।
अक्षय कुमार की यूरोप में तीन फिल्में – Akshay Kumar’s 3 new movie shoots in Europe

10 फिल्में पाइपलाइन में
टिकट खिड़की पर लगातार पांच फ्लॉप फिल्में दे चुके अक्षय कुमार को अब भी फिल्में लगातार मिल रही हैं। अलग अलग समय पर घोषित हो रही फिल्मों को गिनने बैठें तो आज की तारीख में भी उनकी करीब 10 फिल्में निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। ‘गांधी एंड एनार्की’ नामक किताब लिखने वाले वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर की बायोपिक की शूटिंग वह मुंबई में फिल्म ‘सेल्फी’ की रिलीज के दौरान शुरू कर चुके थे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता आर माधवन भी अहम किरदार निभा रहे हैं। सोलो हीरो के तौर पर अक्षय कुमार जो भी फिल्में कर रहे थे, वे अब धीरे धीरे हाशिये पर जा रही हैं। इनमें आनंद एल राय की फिल्म ‘गोरखा’ और वाशु भगनानी की फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ भी शामिल हैं।

सोलो फिल्मों से बना रहे दूरी
सी शंकरन नायर की बायोपिक में माधवन को साथ लेने के बाद उनकी अगली जिस फिल्म की शूटिंग यूरोप में शुरू होगी, वह है ‘बड़े मियां छोटे मियां’। इस फिल्म में अक्षय ने टाइगर श्रॉफ को साथ लिया है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को पूरी करने के तुरंत बाद अक्षय अप्रैल में ही अपनी अगली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की शूटिंग शुरू करेंगे। ये पहली फिल्म होगी जिसमें अक्षय कुमार पायलट की भूमिका निभाने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म भी अक्षय की सोलो फिल्म नहीं होगी और इसके लिए एक युवा अभिनेता की तलाश जोरों पर चल रही है। यूरोप में इसी सीजन में शूट होने वाली अक्षय की तीसरी फिल्म होगी, ‘खेल खेल में’ जिसे मुदस्सर अजीज निर्देशित करने वाले हैं।

रिलीज के इंतजार में ‘ओ माय गॉड 2’
फिल्म ‘गोरखा’ और ‘कैपसूल गिल’ के अलावा अक्षय कुमार ने अपनी पहले से घोषित जिन फिल्मों को मुंबई वापस आने के बाद शुरू करने की योजना बनाई है, उनमें ‘सोरारई पोटरु’ की रीमेक, और ‘जॉली एलएलबी 3’ शामिल हैं। उनकी एक और फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और ये फिल्म फिलहाल वितरकों के इंतजार में है। अगर फिल्म को वितरक नहीं मिले तो इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने की चर्चाएं भी फिल्म जगत में चल रही हैं। ‘हेरा फेरी 4’ की कहानी भी दिलचस्प हो चली है। इसके लिए निर्माता फिरोज नाडियाडवाला बतौर निर्देशक फरहाद सामजी का नाम सबको बता चुके हैं, उधऱ सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में बतौर निर्देशक उनके क्रेडिट पर ही संकट आ खड़ा हुआ है। फरहाद सामजी की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से ही अक्षय का बॉक्स ऑफिस पर खराब दौर बीते साल होली से चला आ रहा है।

नहीं बिक पा रहे ओटीटी राइट्स
गौरतलब है कि निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के बाद से अक्षय कुमार की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। उनकी पांच बड़े बजट की फिल्में ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ ‘रामसेतु’ और ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रहीं हैं। इन फिल्मों के अलावा ‘लक्ष्मी’, ‘अतरंगी रे’ और ‘कठपुतली’ को तो सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए वितरक ही नहीं मिले।

ये तीनों फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हुईं। लेकिन इन दिनों ओटीटी का बाजार भी काफी डगमगाया हुआ है। कभी शूटिंग शुरू करने से पहले ही बिक जाने वाली बड़े सितारों की फिल्में अब शूटिंग खत्म होने के बाद तक ओटीटी राइट्स को लेकर मोलतोल में लगी हुई हैं।
Read More:
सतीश कौशिक का निधन – Satish Kaushik Passed Away at 66

Comments are closed.