क्या है LGD, जानिए LGD का महत्व : Full form of LGD, What is LGD, Importance of LGD .

अपने बजट भाषण के दौरान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लैब में तैयार होने वाले हीरों (Lab Grown Diamonds) के विकास के लिए एक नई घोषणा की है. लैब ग्रोन डायमंड्स के विकास में उपयोग होने वाले बीजों (Seeds) पर सीमा शुल्क कम किया जाएगा.

क्या है LGD, जानिए LGD का महत्व : Full form of LGD, What is LGD, Importance of LGD.

क्या है LGD  , जानिए LGD  का महत्व : Full form of LGD , What is LGD , Importance of LGD .
Lab Grown Diamond

 

LBG FUll FORM:

Lab Grown Diamonds: अपने बजट भाषण के दौरान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लैब में तैयार होने वाले हीरों (Lab Grown Diamonds) के विकास के लिए एक नई घोषणा की है.

वित्त मंत्री ने घोषणा की, लैब ग्रोन डायमंड्स के विकास में उपयोग होने वाले बीजों (Seeds) पर सीमा शुल्क कम किया जाएगा. साथ ही देश के किसी एक IIT संस्थान को इसके रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए अनुदान प्रदान किया जायेगा.

लैब ग्रोन डायमंड्स क्या है?
लैब ग्रोन डायमंड्स को, प्राकृतिक हीरों की विकास प्रक्रिया की नकल करने वाली स्पेशल टेक्नोलॉजी के माध्यम से लैब में तैयार किया जाता है. इसके निर्माण में उपयोग होने वाले सीड्स के रूप में अक्सर ग्रेफाइट का इस्तेमाल किया जाता है. ये पर्यावरण के अनुकूल हीरे होते है, जिनमें ऑप्टिकली और केमिकल रूप से प्राकृतिक हीरे के समान गुण होते हैं.

क्या है LBG, जानिए LBG का महत्व : Full form of LBG, What is LBG, Importance of LBG.

 

Lab Grown Diamond

लैब ग्रोन डायमंड्स का महत्व:
लैब ग्रोन डायमंड्स (LGD) उच्च रोजगार क्षमता वाला एक प्रौद्योगिकी-और नवाचार-संचालित उभरता हुआ क्षेत्र है.

सरकार इसके आयात को कम करने के उद्देश्य से इस पहल को महत्व दे रही है. साथ ही प्रयोगशाला में विकसित हीरों के स्वदेशी उत्पादन को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

प्राकृतिक हीरों के बाद अब लैब में निर्माण होने वाले हीरों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए इस उद्योग को बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करना जरूरी है.

एलडीजी में प्राकृतिक हीरे के समान मूल गुण होते हैं, जिसमें उनका ऑप्टिकल फैलाव भी शामिल है, जो उन्हें सिग्नेचर डायमंड शीन प्रदान करते हैं. शुद्ध सिंथेटिक हीरे में उच्च तापीय चालकता होती है, लेकिन विद्युत चालकता नगण्य होती है.

लैब ग्रोन डायमंड्स का उपयोग:
लैब ग्रोन डायमंड्स का उपयोग अक्सर औद्योगिक उद्देश्यों के लिए, मशीनों और उपकरणों में किया जाता है. साथ ही उनकी कठोरता और अतिरिक्त ताकत उन्हें कटर के रूप में उपयोग करने के लिए आदर्श बनाती है.

ऐसे हीरों का उपयोग उच्च-शक्ति वाले लेजर डायोड और उच्च-शक्ति वाले ट्रांजिस्टर को बनाने में किया जाता है.
जैसे-जैसे पृथ्वी के प्राकृतिक हीरे के भंडार कम होते जा रहे हैं, वैसे ही धीरे-धीरे लैब ग्रोन डायमंड्स आभूषण उद्योग में बेशकीमती रत्न की जगह ले रहे हैं.

 

 

READ MORE:

जानिए सीएम योगी और वीएम सिंह ने budget 2023 पर क्या कहा – Know What CM Yogi and VM Singh said on Budget 2023

Budget 2023: Know What CM Yogi and VM Singh said on Budget 2023?

Comments are closed.

Exit mobile version