गुम है किसी के प्यार में सेट पर लगी भयंकर आग – Ghum Hai Kisi Key Pyaar Mein Set Fire

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Mein Set Fire:

गुम है किसी के प्यार में टेलीविजन का जाना माना पॉपुलर सीरियल है। शो में हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। अब सेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है शुक्रवार शाम करीब चार बजे सीरियल के सेट पर आग लग गई। घटना के वक्त वहां करीब एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।आखिर इतने बड़े सेट पर कैसे लग गई आग? जानते है सेट पर क्या हुआ था?

गुम है किसी के प्यार में सेट पर लगी भयंकर आग –

 गुम है किसी के प्यार में सेट पर लगी भयंकर आग - Ghum Hai Kisi Key Pyaar Mein Set Fire
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Mein Set Fire

हजार से ज्यादा लोग थे मौजूद

गोरेगांव स्थित सीरियल के सेट पर शूटिंग की जा रही थी, तभी अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। चौकाने वाली बात ये है की घटना के वक्त वहां करीब एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे तो आखिर इतने बड़े सेट पर आग कैसे लग गई।अजीब बात ये है कि इतने बड़े सीरियल के सेट पर आग बुझाने के लिए कोई उपकरण मौजूद नहीं था।

गुम है किसी के प्यार में सेट पर लगी आग इतनी भयंकर थी कि ये तेरी मेरी डोरियां और अजूनि सीरियल के सेट तक जा पहुंची। इससे भी बड़ी बात ये है कि आग लगने के वक्त सीरियल के सेट पर बच्चों का सीन फिल्माया जा रहा था। ये जानकारी All Indian Cine Workers Association के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने दी है।

सेट पर आग कैसे लगी?

 गुम है किसी के प्यार में सेट पर लगी भयंकर आग - Ghum Hai Kisi Key Pyaar Mein Set Fire
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Mein Set Fire

सुरेश श्यामलाल गुप्ता का कहना है कि प्रोड्यूसर, चैनल और प्रोडक्शन हाउस पर FIR हो। साथ ही फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर पर भी कार्रवाई की जाए।
कि किस वजह से आग लगी? सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने आजतक डॉट इन से बात करते हुए बताया, गोरेगांव फिल्म सिटी में गुम है किसी के प्यार में शूटिंग चल रही थी।

बच्चों का शॉट शूट किया जा रहा था। सिलेंडर फटने की वजह से वहां आग लग गई। ये काफी तेजी से तेरी मेरी डोरियाँ, अजूनि सीरियल से होते हुए भाड़ू मामा के सीरियल सेट तक पहुंच गई।आस-पास जितने सेट लगे है सब जलते जा रहे हैं। एक सेट पर करीब 200-300 लोग होते हैं।

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Mein Set Fire

आगे उन्होंने कहा कि आग दो वजहों से लग सकती है। पहली बात कि शॉर्ट सर्किट हुआ हो या फिर कोई आग का सीन शूट किया जा रहा हो। वो बताते हैं कि ये लापरवाही हर बार होती है। गर्वमेंट से कई बार फायर सेफ्टी की मांग की गई है। पर इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।आज भी एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड वहां पहुंची।

All Indian Cine Workers Association प्रेसीडेंट बीएन तिवारी ने कहा, बुरी तरह आग लगी है, सेट जल चुका है। इतना बड़ा फिल्म सिटी है। पार्किंग की कोई जगह नहीं है, एंबुलेंस खड़ी होने की जगह नहीं है।

उन्होंने कहा है कि सेट पर जो आग लगी थी, उसमें किसी को कोई चोट नहीं लगी है। सभी आर्टिस्ट्स, कर्मचारी और कॉन्ट्रैक्टर्स को सेफली बचा लिया गया है।आग किस वजह से लगी, इसके लिए जांच जारी है।

 

 

 

Read more:-

 

डॉक्टर सुमेधा शर्मा की उसके बॉयफ्रेंड ने की हत्या – Sumedha Sharma Murder Case

गुम है किसी के प्यार में सेट पर लगी भयंकर आग - Ghum Hai Kisi Key Pyaar Mein Set Fire
Sumedha Sharma Murder Case

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top