How to Apply Foundation on Face:
जब हम कहीं पार्टी शादी में जाते हैं तो मेकअप जरूर करते हैं। अपने चेहरे को खूबसूरत बनाना होता है इसके लिए हम कई मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। जिसमे सबसे पहले हम मेकअप का बेस तैयार करते हैं। बेस तैयार करने में सबसे जरूरी फाउंडेशन होता है। इससे हमारे चेहरे के दाग धब्बे छुप जाते हैं और हमारा फेस एकदम क्लीन दिखने लगता है। लेकिन कई लोगो को फाउंडेशन लगाने का सही तरीका पता नहीं होता है जिससे उनका चेहरा देखने में सही नहीं लगता है। इसके लिए आज हम इस आर्टिकल में फाउंडेशन लगाने के सही तरीके के बारे में बतायेगे साथ में उसके पहले क्या यूज़ करना चाहिए इसके बारे में भी जानकारी देंगे।
फाउंडेशन लगाने का सही तरीका क्या है:-
1. चेहरे को क्लीन करें (Wash Your Face)
सबसे पहले आपको अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन करना होगा। क्योंकि चेहरे में गर्मी, धूल, मिट्टी की वजह से मैल इक्कट्ठी हो जाती है। और बिना चेहरा को धुले ही अगर फाउंडेशन लगाने के लिए आगे बढ़ेंगी तो मेकअप का रिजल्ट उल्टा पड़ सकता है। सबसे पहले चेहरे को क्लीन करने के लिए आप किसी फेसवॉश का use कर सकती हैं। फिर चेहरे को धुल के अच्छे से पोंछ लें।
2. मॉइश्चराइजर लगाएं (Apply Moisturizer)
अब आपको अपने चेहरे को नमी देना है। इसके लिए आपको चाहिए मॉइश्चराइजर। थोड़ा सा मॉइश्चराइजर लेके अपने पूरे चेहरे पे लगाइए। लेकिन आपको बिलकुल भी ज्यादा नही लेना है। अगर आप ज्यादा मॉइश्चराइजर लगाएंगी तो आपका पूरा चेहरा ऑयली दिखने लगेगा। इसलिए बहुत थोड़ा सा ही लगाइए।
3. प्राइमर लगाए (Apply Primer On Face)
अब लगाना है आपको प्राइमर (Primer)। ये आपके मेकअप को ज्यादा देर तक बनाए रखता है और मेकअप को फैलने से रोकता है। यह चेहरे और मेकअप के बीच परत का काम करके त्वचा को ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल से बचाता है। प्राइमर आपको सही ढंग से लगाना है न ही ज्यादा न ही कम ।
4. अब आपको फाउंडेशन लगाना है (Apply Foundation)
अब आपको लगाना है मेकअप में सबसे इंपॉर्टेंट चीज जो है फाउंडेशन (Foundation)। इसे आपको बहुत ही ध्यान से लगाना होगा। पहले तो आपको लेना है ब्लेंडर (Blender) इसको आपको पानी में भिगो देना है। फिर पानी से निकाल के अच्छे से उसके पानी को निचोड़ लें। अब आपको लेना है फाउंडेशन पर ध्यान रहे फाउंडेशन आपके स्किन के टोन का होना चाहिए। मार्केट में कई सारे फाउंडेशन आते हैं। जो अलग-अलग स्किन टोन (Skin Tone) के होते हैं। इसलिए आपको अपने स्किन टोन का ही Foundation लेना है। आपको अच्छे कंपनी का फाउंडेशन लेना है। अगर आपके स्किन टोन का फाउंडेशन नही रहेगा तो आपका पूरा चेहरा बेकार हो जायेगा ।
Maybelline New York Liquid Foundation
अगर आपको ये फाउंडेशन पसंद है तो और इसे खरीदने का सोच रहे है तो यहां से भी buy कर सकते है।
5. फाउंडेशन कैसे लगाए (How to Apply Foundation )
फाउंडेशन को डैप डैप करके पूरे चेहरे पर लगा लें। आँखों के नीचे, गाल पे, माथे पे, नाक पे, होंठ के नीचे और गले पे भी। क्योंकि अगर आप अपने चेहरे पे मेकअप करेंगी और गले पे नहीं करेंगी तो आपके चेहरे से आपका गला अलग दिखेगा। इसलिए फाउंडेशन (Foundation) को अपने गले पे भी लगाएं। अब ब्लेंडर से अच्छे से फाउंडेशन को अपने चेहरे और गले पर अच्छे से मिला लें। अब आपका फाउंडेशन आपके चेहरे पर सही तरह से लग चूका है। इसके बाद आप जैसा चाहे वैसा मेकअप कर सकती हैं। अब आपके मेकअप का बेस अच्छी तरह बन चूका है।
Read more:-
फेशियल करवाने के बाद इन गलतियों को ना करे – Avoid These Mistakes After Facial