Right Way to Use Ghee for Glowing Skin: त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए सभी कई तरह के ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं, ताकि स्किन की चमक, ग्लो बरकरार रहे। त्वचा बेदाग, स्मूद बनी रहे। यदि आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहे, उस पर रिंकल्स, फाइन लाइंस जैसी समस्या भी कम उम्र में ना दिखे तो आप चेहरे पर घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, देसी घी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है। यदि आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हेल्दी रहे तो यहां पढ़ें स्किन के लिए घी कितना और किस तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है।
Right Way to Use Ghee for Glowing Skin
बढ़ती उम्र के चलते चेहरे पर झुर्रियां आती हैं। स्किन में ढीलापन दिखता है। जिसका असर आपकी उम्र पर होता है। कुछ गलत आदतों के चलते उम्र से पहले चेहरे की स्किन ढीली हो जाती है, जिसे आप घी की मदद से टाइट कर सकते हैं। चेहरे पर घी लगाने से स्किन संबंधी अनेक समस्याएं दूर होती हैं। दरअसल, घी डेरी प्रोडक्ट है। जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह शरीर के अलग-अलग अंगों के लिए लाभकारी है। इनमें स्किन भी शामिल हैं। बात चाहे ग्लोइंग स्किन की हो या फिर दाग-धब्बे हटाने की, घी आपकी मदद करता है।
ग्लोइंग स्किन के लिए घी के फायदे – Benefits of Ghee for Glowing Skin
1. ऑयली और ड्राई स्किन से छुटकारा
गर्मियों में ऑयली और ड्राई स्किन से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। इस मौसम में ऑयली त्वचा पर ऊपर से ऑयल दिखता है लेकिन अंदर से ड्राई होता है। इससे त्वचा रूखी और बेजान नजर आती हैं। इस मौसम में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए घी का फेस पैक बहुत जरूरी होता है।
अगर आप देसी घी खरीदना चाहते हैं तो यहां क्लिक (click) करें।
2. पिगमेंटेशन को करता है दूर
घी स्किन के कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जो त्वचा की चमक बढ़ाने के साथ-साथ पिगमेंटेशन की परेशानी को कम करता है। इसमें पाई जानी वाली एंटीऑक्सीडेंट क्वालिटी ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करती है, जिससे पिगमेंटेशन के दाग भी दूर हो जाते हैं।
3. झुर्रियों को रोकने में सहायक
जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि देसी घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है। ये रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में हेल्प करता है। ये कोलेजन को बढ़ाता है, जो रिंकल्स को रोकता है।
4. ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद है घी
घी ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये त्वचा को अंदर से पोषण देने के साथ- साथ मॉश्चराइज भी रखता है। आप ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए घी और बेसन का फेस पैक लगा सकते हैं। इस हटाते समय चेहरे पर हल्का सा गुलाब जल छिड़कें और हल्की हाथों से रगड़ते हुए चेहरे को साफ करें। इससे डेड स्किन की लेयर हट जाएगी और घी आपके स्किन सेल्स को नमी से भरने में मदद करता है।
5. त्वचा की रंगत निखारने के लिए
आप त्वचा की रंगत निखारने के लिए बेसन और घी से बना फेस पैक लगा सकता है। ऐसा करने से आपकी स्किन में निखार आएगा। इस फेस पैक को लगाने से चेहरा रिफ्रेश नजर आएगे। इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, डेढ़ चम्मच देसी घी, एक चम्मच गुलाब जल लें। इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाएं और जब पेस्ट सूख जाए तो पानी से धो लें।
6. त्वचा ग्लोइंग रखता है
आप त्वचा को ग्लोइंग रखने के लिए रोजाना 2 से 3 बूंदे घी लगाएं और चेहरे पर 5 मिनट तक मसाज करें. मालिश करने से पहले फेस वॉश जरूर करें और स्किन टोनर लगाएं। इसके बाद त्वचा में घी लगाएं। इससे आपके चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है।
त्वचा के लिए घी का फेस पैक और लगाने तरीका – Right Way to Use Ghee for Glowing Skin
घी और बेसन
पिग्मेंटेशन या कहें झाइयों के लिए 2 चम्मच घी लें। इसमें एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें। इस फेस पैक (Face Pack) को 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धोएं।
घी और हल्दी
टैनिंग और दाग धब्बे दूर करने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है। एक कटोरी में जरूरत के अनुसार घी और आधा चम्मच हल्दी लें। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखें और फिर धो लें। चेहरा निखर जाएगा।
घी और केसर
झुर्रियां कम करने के लिए और घी के एंटी-एजिंग गुण पाने के लिए घी में केसर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। एक से डेढ़ चम्मच घी लें और इसमें 3-4 केसर के छल्ले मिला लें। इसे कुछ देर साइड रखे रहने दें और फिर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं।
Read More:
ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं बीटरूट फेस मास्क – 5 Benefits of Beetroot Face Mask
You must be logged in to post a comment.