सलमान खान की फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज – Tere Bina Song

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट है। इसी को बनाए रखने के लिए सलमान खान की फिल्म से एक और गाना रिलीज हो चुका है। जिसका नाम है ‘तेरे बिना’। तेरे बिना सॉन्ग की केवल ऑडियो रिलीज की गई है। इसका कोई वीडियो नहीं रिलीज हुआ है। गाने के पोस्टर में सलमान खान, राघव जुयाल, जस्सी गिल को गले लगाए नजर आ रहे हैं।

सलमान खान की फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज –

सलमान खान की फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज - Tere Bina Song
Tere Bina Song

सलमान खान की फिल्म से एक और गाना रिलीज हो चुका है। इसका नाम है ‘तेरे बिना’। एक्टर की फिल्म से वैसे तो कई गाने रिलीज हो चुके हैं, पर यह गाना थोड़ा इमोशनल कर देने वाला है। बता दें कि सलमान खान की यह कमबैक फिल्म बताई जा रही है और ऐसे में भाईजान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

तेरे बिना गाना रिलीज –

सलमान खान की फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज - Tere Bina Song
Tere Bina Song

इस सॉन्ग पर  ट्रैक 19 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे रिलीज हुआ है। सॉन्ग की केवल ऑडियो रिलीज की गई है। इसका कोई वीडियो नहीं रिलीज हुआ है। गाने के पोस्टर में सलमान खान, राघव जुयाल, जस्सी गिल को गले लगाए नजर आ रहे हैं। गाने के बोल ऐसे हैं कि वे आपका दिल जीत लेंगे।  सलमान खान की इस फिल्म का गाना साजिद-वाजिद ने मिलकर गाया है जो आपको इमोशनल भी कर देगा। सभी जानते हैं कि वाजिद अब हमारे बीच नहीं हैं, पर जब उनका निधन हुआ था तो उससे पहले ही वाजिद ने यह गाना रिकॉर्ड कर लिया था। इस ट्रैक को साजिद ने कंपोज किया है। इसके अलावा लिरिक्स भी इन्होंने ही लिखे हैं।

किसी का भाई किसी की जान के गाने –

सलमान खान की फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज - Tere Bina Song
Tere Bina Song

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद सलमान खान ने एक-एक करके फिल्म के सॉन्ग्स भी रिलीज किए। गानें जो अबतक रिलीज हो चुके हैं, उनमें हैं नईयो लगदा (Naiyo Lagda)। इसके अलावा एक पंजाबी गाना है बिल्ली बिल्ली जो काफी फनी है। एक टाइटल ट्रैक है ‘जी रहे थे हम’। कल्चरल ट्रैक Bathukamma, हिंदी-तेलुगू वर्जन Yentamma और ग्रूवी सॉन्ग ‘ओ बल्ले बल्ले’ भी रिलीज हो चुका है और अब मेकर्स ने ‘तेरे बिना’ भी रिलीज कर दिया है।

सलमान खान को आखिरी बार फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में देखा गया था। तबसे अब जाकर भाईजान अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं जो है  ‘किसी का भाई किसी की जान’। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, भूमिका चावला, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यू सिंह, विनाली भट्टनागर और जगपति बाबू भी हैं।

 

 

Read more:-

फेमिना मिस इंडिया 2023 की विजेता – Miss India 2023 Winner Nandini Gupta

सलमान खान की फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज - Tere Bina Song
Miss India 2023 Winner Nandini Gupta

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top