नेल पेंट पेंट लगाने का तरीका
ज्यादा नेलपेंट लगाने से अक्सर नाखूनों की चमक फीकी पड़ जाती है. इसकी एक वजह ये भी है कि बहुत सी महिलाएं नेलपेंट लगाने के सही तरीके के बारे में नहीं जानतीं. यहां जानिए ऐसे तरीके जिनसे आपके नाखूनों की चमक भी बरकरार रहेगी और नेलपेंट भी लंबे समय तक टिकी रहेगी.
What to Apply on Nail Paint
नेल पेंट पेंट लगाने का तरीका
नाखूनों को अट्रैक्टिव और सुंदर बनाने के लिए ज्यादातर लड़कियां नेलपेंट का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन अक्सर आपने देखा होगा कि नेलपेंट ज्यादा लगाने से नाखूनों की प्राकृतिक सुंदरता और चमक फीकी पड़ जाती है. इसका कारण है कि हमें नेलपेंट लगाने से पहले और बाद में क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी सबको नहीं होती. यहां जानिए नेलपेंट लगाने के ऐसे तरीकों के बारे में जिनसे नाखूनों की चमक भी बरकरार रहेगी और नेलपेंट का टेक्सचर भी स्मूद रहेगा, जिससे नाखून काफी सुंदर नजर आएंगे.
1. नया नेलपेंट लगाने से पहले हमेशा पुराने नेलपेंट को निकालना चाहिए. इसके लिए नॉन एसिटोन रिमूवर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि एसिटोन वाले रिमूवर से नाखूनों की नमी चली जाती है और ड्राईनेस आ जाती है.
2.जब भी नेलपेंट हटाएं, नाखूनों की बादाम के तेल, नारियल के तेल या जैतून के तेल से अच्छी तरह से मालिश करें. करीब आधे घंटे के लिए इन्हें ऐसे ही छोड़ दें ताकि तेल से मिलने वाले पोषक तत्वों को नाखून अच्छे से एब्जॉर्ब कर लें.
3. नेलपेंट हमेशा बेस्ट क्वालिटी का इस्तेमाल करें. अच्छी क्वालिटी का नेलपेंट लंबे समय तक टिका रहता है, साथ ही नाखूनों को नुकसान नहीं पहुंचाता. इसलिए क्वालिटी से समझौता न करें. नाखूनों को सुंदर दिखाने के लिए नेलपेंट अप्लाई करने से पहले नाखूनों को अच्छा शेप दें.
4. नेलपेंट को कभी सीधे तौर पर अप्लाई न करें. पहले बेसकोट लगाएं, फिर नेलपेंट अप्लाई करें. बेसकोट न लगाने से नाखूनों की चमक गायब होती है और नाखूनों में पीलापन आने लगता है. ध्यान रहे बेस कोट के अच्छी तरह से सूखने के बाद ही नेलपेंट लगाएं.
5. नेलपेंट को सुंदर दिखाने के लिए हमेशा इसकी दो कोट लगाएं. पहले नेलपेंट की एक कोट सूखने दें. इसके बाद दूसरा कोट अप्लाई करें.
6. नेल पेंट को हमेशा नाखूनों के डायरेक्शन में अप्लाई करना चाहिए. इससे ये देखने में काफी फाइन लगती है और इसका कलर भी उभरकर अच्छे से सामने आता है.
7. नेलपेंट लगाते समय कई बार किनारों के बाहर निकल जाती है. इसे ठीक करने के लिएनेलपेंट लगाने से पहले ही किनारों पर वैसलीन जैली लगा लें. नेलपेंट लगाने के बाद ईयरबड को रिमूवर में डिप करके किनारों को साफ करें.
8. नेलपेंट लगाने के बाद कम से कम 24 घंटों तक हाथों को गर्म पानी में न डालें. इससे नेलपॉलिश खराब हो सकती है.
What to apply on nail paint
वैसलीन अप्लाई करें
नेल पॉलिश लगाते समय कई बार ये नाखूनों से बाहर फैल जाती है. ऐसे में नेल पॉलिश लगाने से पहले नाखूनों के आस-पास वैसलीन अप्लाई कर लें. वहीं नेल पेंट लगाने के बाद ईयरबड को नेल रिमूवर में डिप करके नाखूनों के चारों तरफ अच्छी तरह से पोंछ दें. इससे नेल पॉलिश आसानी से साफ हो जाएगी.
नेल पेंट लगाने से पहले आप क्या करते है
हाथों में नेल पॉलिश लगाते समय या फिर मैनीक्योर कराते समय आप अक्सर इस बात का ध्यान रखती हैं कि आपकी जरा सी लापरवाही कहीं आपके हाथों की खूबसूरती को बिगाड़ न दे। लेकिन आप शायद उस समय ये ध्यान नहीं दे पाती हैं कि नेल पॉलिश अप्लाई करते समय नाखूनों में आने वाले एयर बबल यानी कि हवा के बुलबुलों से कैसे बचा जा सके। आपकी जरा सी चूक आपकी नेल पॉलिश की कोटिंग को तो बिगाड़ ही देती है और नाखूनों के आकर्षण को भी कम कर देती है।
वास्तव में नाखूनों में एक बार भी यदि एयर बबल दिखने लगे तो आपके लिए इसे नए सिरे से लगाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होता है। आइए आपको बताते हैं कि आप अपनी नेल पॉलिश में बुलबुले बनने से कैसे रोक सकती हैं और कैसे अपने नेल्स की खूबसूरती बनाए रख सकती हैं।
READ MORE:
मुल्तानी मिट्टी के फायदे और उपयोग – Benefits of Multani Mitti
You must be logged in to post a comment.