फेशियल करवाने के बाद इन गलतियों को ना करे – Avoid These Mistakes After Facial

Avoid These Mistakes After Facial:

किसी फंक्शन में या शादियों में जाने के लिए हम तरह तरह के ड्रेस के कलेक्शन तैयार करते है और अपने सजने सवरने में खास ध्यान रखते है। इसके लिए महिलाएं सबसे पहले फेशियल करवाने के लिए पार्लर में अपना अपॉइंटमेंट फिक्स करवा लेती हैं। क्या आप जानती हैं कि फेशियल कराने से आपकी स्किन पर ग्लो तो आ जाता है, लेकिन इसे कराने के बाद आपको बहुत सारी बातों का ख्याल भी रखना होता है। आपकी छोटी सी गलती आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसके लिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे की फेशियल करवाने के बाद किन गलतियों को करने से बचाना चाहिए।

फेशियल करवाने के बाद इन गलतियों को ना करे:-

मेकअप को अवॉइड करें-

फेशियल करवाने के बाद इन गलतियों को ना करे - Avoid These Mistakes After Facial
Avoid These Mistakes After Facial

फेशियल करवाने के बाद उसी दिन मेकअप करने से बचे। फेशियल करवाने के बाद स्किन के रोम छिद्र खुल जाते ऐसे में अगर आप फेशियल के बाद मेकअप करते हैं तो इसमें मौजूद कैमिकल स्किन में चले जाते हैं। जिससे आपकी सेहत को काफी नुकसान हो सकता है। फेशियल करवाने के बाद कम से कम 72 घंटे तक मेकअप को अवॉइड करें।

                          VLCC Gold Facial Kit 

        आप इस फेसिअल को खरीदना चाहती है तो यहां से ले सकती है। 

मुंह ना धोएं –

फेशियल करवाने के बाद इन गलतियों को ना करे - Avoid These Mistakes After Facial
Avoid These Mistakes After Facial

फेशियल करवाने के 4 घंटे तक फेसवॉश नहीं कराना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय आपकी त्वचा फेशियल में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स के फायदों को सोखने के प्रोसेस में होती है। अगर आपको चेहरे पर रूखापन लग रहा है तो फेस पर मिस्ट का इस्तेमाल करें। इसके विपरीत ऑयली होने पर चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मार लें।

थ्रेडिंग –

फेशियल करवाने के बाद इन गलतियों को ना करे - Avoid These Mistakes After Facial
Avoid These Mistakes After Facial

अगर आपको फेशियल और थ्रेडिंग दोनों करवाने हैं तो पहले थ्रेडिंग ही करवाएं। थ्रेडिंग करवाते समय बहुत दर्द होता है। ऐसे में फेशियल की मसाज उस जगह को आराम दे सकती है। यदि आप फेशियल थ्रेडिंग से पहले करवाते हैं तो आपकी मुलायम त्वचा पर इसे करवाना बहुत ही दर्दनाक हो सकता है।

चेहरे पर वैक्सिंग न करवाएं –

फेशियल करवाने के बाद इन गलतियों को ना करे - Avoid These Mistakes After Facial
Avoid These Mistakes After Facial

फेशियल करवाने के तरुंत बाद कभी भी चेहरे पर अपर लिप्स करवाने के लिए वैक्सिंग न करवाएं। फेशियल के बाद चेहरे की सबसे ऊपरी त्वचा बहुत मुलायम और संवेदनशील हो है और वैक्स करने से वो उधड़ सकती है। इसके लिए चेहरे पर थ्रेडिंग और वैक्सिंग हमेशा फेशियल करवाने के पहले ही कराये।

 

Read more:-

इन तरीको से घर को दीजिये अनोखा अंदाज़ – How to Decorate the House

फेशियल करवाने के बाद इन गलतियों को ना करे - Avoid These Mistakes After Facial
How to Decorate the House

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top