You are currently viewing घुटनों और जोड़ों के दर्द के लिए बेस्ट ऑयल – 7 Best Oil for knee and Joints Pain

घुटनों और जोड़ों के दर्द के लिए बेस्ट ऑयल – 7 Best Oil for knee and Joints Pain

7 Best Oil for knee and Joints Pain: जिन लोगों के घुटनों में कोई समस्या नहीं होती, उनके भी ज्वाइंट्स में दर्द रहने लगता है या उनमें सूजन आने लगती है। मेरी दादी मां गठिया की रोगी हैं, इसलिए उनके लिए दर्द और भी गंभीर हो जाता है। पर मम्मी का भरोसा है तेल की मालिश पर। वे हर रोज रात को उनकी तेल से मालिश करना नहीं भूलती। दादी मां को तो इससे बड़ा आराम मिलता है। पर क्या साइंस भी इसका समर्थन करता है?

7 Best Oil for knee and Joints Pain

उम्र बढ़ने के साथ ही जोड़ों में दर्द होने की दिक्कत भी बढ़ने लगती है. लेकिन, आपको यह दर्द झेलते रहने की जरूरत नहीं है. कई ऐसे तेल हैं जिनसे मालिश करने पर घुटनों के दर्द में आराम मिलता है. इन तेलों का इस्तेमाल जोड़ों के दर्द (Joint Pain) को दूर करने के लिए सालों से होता आ रहा है और आज भी इनका असर बरकरार है. आयुर्वेद में भी हड्डियों के दर्द के लिए तेल की मालिश (Oil Massage) को अच्छा बताया गया है. यहां जानिए घुटनों में हो रहे दर्द को दूर करने के लिए किस तेल से मालिश करने पर तेजी से फायदा मिलता है.

घुटनों और जोड़ों के दर्द के लिए बेस्ट ऑयल – 7 Best Oil for knee and Joints Pain

1. सरसों का तेल

घुटनों और जोड़ों के दर्द के लिए बेस्ट ऑयल - 7 Best Oil for knee and Joints Pain
7 Best Oil for knee and Joints Pain

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार सरसों का तेल – घुटने के दर्द सहित आपके शरीर की सभी तरह की बीमारियों को ठीक करने में बहुत फायदेमंद है। यह घुटने के आसपास की नसों में रक्त के प्रवाह को प्रोत्साहित करने और मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द को कम करने में मदद करता है। आप सरसों का तेल नियमित तौर पर गर्म करके लगाएं।

अगर आप सरसों का तेल खरीदना चाहते हैं तो यहां क्लिक (Click) करें।

2. नारियल का तेल

घुटनों और जोड़ों के दर्द के लिए बेस्ट ऑयल - 7 Best Oil for knee and Joints Pain
7 Best Oil for knee and Joints Pain

घुटने के दर्द के इलाज के लिए नारियल का तेल फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुणों के साथ-साथ लॉरिक एसिड का उच्च स्तर होता है। जो आपके घुटने के दर्द को कम कर सकता है।

3. जैतून का तेल

घुटनों और जोड़ों के दर्द के लिए बेस्ट ऑयल - 7 Best Oil for knee and Joints Pain
7 Best Oil for knee and Joints Pain

यह तेल मांसपेशियों में तनाव और जोड़ों में सूजन से राहत दिलाने के लिए अच्छा है। गर्म जैतून के तेल की मालिश दर्द को कम करने में मदद करती है और गठिया जैसे रोगियों के लिए राहत प्रदान करती है।

4. तिल का तेल

घुटनों और जोड़ों के दर्द के लिए बेस्ट ऑयल - 7 Best Oil for knee and Joints Pain
7 Best Oil for knee and Joints Pain

तिल के तेल की प्रकृति गर्म होती है और ये जोड़ों के दर्द के लिए बेस्ट होता है. इस तेल को और शक्तिशाली दर्द निवारक बनाने के लिए रसोन कन्द के काढ़े को तिल तेल में 6 से 12 ग्राम की मात्रा में मिलाकर पका लें और इसे गुनगुना ही दर्द वाले स्थान पर दिन में दो बार रोज लगाएं. रात को सोते समय जोड़ों पर इसकी मालिश कर गर्म से सिकाई कर लें.

5. अरंडी का तेल

घुटनों और जोड़ों के दर्द के लिए बेस्ट ऑयल - 7 Best Oil for knee and Joints Pain
7 Best Oil for knee and Joints Pain

अरंडी तेल को आयुर्वेदिक औषधि है और इसे शक्तिशाली दर्द निवारक बनाने के लिए 14 मिली लीटर अरंडी के तेल में एक ग्राम छोटी पीपली डालकर घीमी आंच पर पका कर छान लें और इसे दर्द वाली जगह पर हल्के हाथ से मसाज कर लें.

6. हल्दी का तेल

घुटनों और जोड़ों के दर्द के लिए बेस्ट ऑयल - 7 Best Oil for knee and Joints Pain
– 7 Best Oil for knee and Joints Pain

हल्दी को औषधीय गुणों के चलते दर्द सोखने वाला माना जाता है. घुटने में दर्द हो तो आप सरसो के तेल (Mustard Oil) को पकाकर उसमें हल्दी मिला सकते हैं. इस तैयार तेल से घुटनों की मालिश करें. इसके अलावा हल्दी वाला दूध पीना और पानी में हल्दी (Turmeric) मिलाकर घुटनों पर मलने से भी दर्द कम होने में मदद मिलती है.

7. सरसो का तेल और लहसुन

घुटनों और जोड़ों के दर्द के लिए बेस्ट ऑयल - 7 Best Oil for knee and Joints Pain
7 Best Oil for knee and Joints Pain

सरसो के तेल में लहसुन (Garlic) को गर्म करके मालिश करने पर दर्द से छुटकारा मिलता है. आपको बस सरसो के तेल को कटोरी में लेना है और उसमें कुछ कलियां लहसुन की डालनी हैं. इसके बाद लहसुन को तब तक इस तेल में पकाएं जबतक यह पूरी तरह से ना पक जाए. इसे हल्का ठंडा होने के लिए आंच से उतारकर अलग रख दें. सुबह-शाम इस तेल से घुटनों की मालिश करें. जब भी मालिश करनी हो तेल को हल्का गर्म कर लें. आपको जोड़ों के दर्द में आराम महसूस होगा.

 

Read More:

मैंगो और बादाम शेक बनाने की आसान रेसिपी – Delicious Mango and Almond Shake Recipe

मैंगो और बादाम शेक बनाने की आसान रेसिपी - Delicious Mango and Almond Shake Recipe
Delicious Mango and Almond Shake Recipe

 

 

 

 

RK16

Hi! I am Reshma.

Leave a Reply